नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार देर शाम सिविल सर्विस परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर नारी परिणाम के अनुसार इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल किया है। अनुदीप इस बार के टोपर रहे। दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे स्थान पर सचिन गुप्ता हैं। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा जून 2017 में आयोजित की गई थी।
यूपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट 2017 को upsconline.nic.in पर जारी किया गया हैं । इस बार परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 750 पुरुष और 240 महिला परीक्षार्थी थे।
इस बार कुल 990 अभ्यर्थी फाइनल परीक्षा में सफल हुए हैं। वेबसाइट पर जारी रिजल्ट के अनुसार सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165 और अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
इनमें से प्रशासनिक सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। भारतीय विदेश सेवा के लिए 42, आईपीएस के लिए 150, केंद्रीय सेवा ग्रुप (क) 565,ग्रुप (ख) सेवाओं के लिए 121 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।