अगले माह से छात्राओं को स्कूल/कॉलेज पहुंचाने की नि:शुल्क व्यवस्था : उपयुक्त
गुरुग्राम, 21 अप्रैल। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज कहा कि जिला में अगले महीने से छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना लागू की जाएगी जिसके तहत छात्राओं के समूह को गांव से स्कूल या कॉलेज तक छोडऩे की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। अभी इसके लिए सर्वेक्षण करवाया जा रहा है कि कितनी संख्या में छात्राएं किस-किस विद्यालय अथवा महाविद्यालय में जा रही हैं।
श्री सिंह आज जिला के गांव दमदमा के हाई स्कूल में आयोजित रात्रि विश्राम खुला दरबार के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के अवसर पर बोल रहे थे। इस दरबार में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद थे। दरबार में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 23 स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था। साथ ही मौके पर उन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों से फार्म भी भरवाए गए। यही नहीं, योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी ग्रामीणों को इस दरबार में दिखाई गई और सांयकाल के समय खेल विभाग द्वारा तीरंदाजी खेल का आयोजन करवाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया। आज के इस दरबार में गांव दमदमा के अलावा गांव खेड़ला, बहलपा, सहजावास तथा गढ़ी वाजिदपुर सहित पांच गांवों के ग्रामीणोंं ने भाग लिया और दरबार में कुल 23 समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी गई, जिनके निपटारे के लिए उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा, दरबार में 26 जाति प्रमाण पत्र, 40 लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस बनाए गए तथा 3 बुजुर्गों की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनाई गई।
गांव दमदमा के ग्रामीणों द्वारा उनके गांवों के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग यह कहते हुए रखी गई थी कि उनके गांव की छात्राओं को दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है , जिस दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होने का भय बना रहता है। इस पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत एक गांव से दूसरे स्थानों पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाने वाली छात्राओं के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में अभी सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। दमदमा के राजकीय हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या 164 बताई गई है। फिर भी उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि नार्म के हिसाब से यदि यह स्कूल अपग्रेड हो सकता है तो इसकी जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ग्राम पंचायतों में आपसी मतभेद का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांव में पार्टीबाजी होने के कारण गांव का विकास अवरूद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों मे पार्टीबाजी नही है उनमें विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने गांव के विकास के लिए आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय दें और गांव के सामुहिक कार्यों को पूरा करवाने में योगदान दें।
उपायुक्त ने इस मौके का लाभ अंतोदय सेवा केन्द्र को प्रचारित करने के लिए भी उठाया। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के लघु सचिवालय के पीछे विकास सदन के पास अंतोदय भवन बनाया गया है जहां पर एक छत्त के नीचे केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 187 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की यह नई पहल है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। अब किसी भी व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग कार्यालयों में जाने की जरूरत नही है, केवल अंतोदय भवन में चले जाएं, वहां से सारी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा। यह अंतोदय भवन उसी स्थान पर बनाया गया है जहां पर पहले सोहना एसडीएम का कार्यालय होता था।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि गांव में विकास के लिए वर्तमान भाजपा सरकार ने राशि पहले भी दी है और आगे भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है, बस ग्रामीण आपस में भाईचारा बना कर रखें। विधायक ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले नौकरियां बिकती थी और सिफारिशें चलती थी लेकिन अब भाजपा सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं और योग्य व्यक्ति को किसी के पास सिफारिश के लिए जाने की जरूरत नही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह, सोहना के एसडीएम सतीश यादव, तहसीलदार जीवेन्द्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार , जिला खेल अधिकारी परसराम सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।