राव दान सिंह और आफताब अहमद गुरुग्राम लोकसभा से मजबूत दावेदार है: मकसूद  शिकरावा

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात :  वरिष्ट कांग्रेसी नेता और पुन्हाना के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मकसूद सिकरावा ने गुरूग्राम लोकसभा से राव दान सिंह व आफताब अहमद कांग्रेस के मजबूत दावेदारों में बताया अगर कांग्रेस पार्टी इन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो नुहं, रेवाड़ी और गुरु ग्राम की जनता इन एमपी बनाकर लोकसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि राव दान सिंह का यादवों में काफी अच्छा व्यवहार रहा है और वहां के लोग इन्हें विकास पुरुष के नाम से जानते हैं यह हमेशा जनता के बीच में रहता है सामाजिक कामों में भी इनका पूरा सहयोग रहा है पिछली भूपेंद्र सिंह हुड्डा  की सरकार में  मंत्री रहते हुए  उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी राव दान सिंह एक अच्छे नेता हैं जो छोटे बडे में व जात पात में कोई भेदभाव नहीं समझते मकसूद शिकरावा ने ने बताया के आफताब अहमद भी मेवों के नेता हैं और उन्होंने भी पिछली सरकार में मंत्री रहते हुए मेवात में शिक्षा हो या स्वास्थ या पीने का पानी का काफी बेहतर सुधार किया था आज उनके सहयोग से मेडिकल कॉलेज आईटीआई सबसे बड़ा बस अड्डा गर्ल्स कॉलेज गांव में विकास का काफी योगदान रहा है मकसूद शिकरावा ने ने बताया आने वाले कुछ दिनों में एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी आफताब अहमद व दान सिंह पूर्व मंत्री होंगे और युवाओं को एक संदेश देंगे वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एक अभियान भी छेड़ा जाएगा।
 
  मकसूद ने कहा कि खट्टर सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवाओं में काफी रोष है भाजपा सरकार में सांप्रदायिक जातिवाद को बढ़ावा दिया है आज देश के भाजपा शासित  राज्यों मैं बलात्कार की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है इन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही वर्तमान सरकार ने आम आदमी पर नए-नए टैक्स लगने का काम किया है मकसूद शिकरावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मात्रा इस पार्टी जिन्होंने कभी जात-पात की राजनीतिक नहीं की आने वाला वक्त कांग्रेस पार्टी का होगा देश के अगले प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी जी होंगे जिसमें हर जाति को पूरा सम्मान मिलेगा जात पात की कोई जगह नहीं होगी

 

You cannot copy content of this page