नई दिल्ली : दूरसंचार के क्षेत्र में केंद्र सरकार की कम्पनी बीएसएनएल ने दशहरे और मुर्हरम के त्यौहार के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों के लिये एक खास तोहफा दिया है. इसमें प्रीपेड ग्राहकों के लिये एसटीवी नामक विशेष टैरिफ वाउचर दिया गया है जिसमें ग्राहकों को दोगुना डाटा मिलेगा.
बीएसएनएल की ओर से जरी बयान में कहा गया है कि त्यौहारों के दौरान देशभर में चार नया डाटा एसटीवी पेश किया गया है. इसकी समय सीमा 365 दिन है, इसमें 10 से 31 अक्टूबर 2016 तक ग्राहकों को दोहरा डाटा मिलेगा. इसका पहला प्रस्ताव 1,498 रुपये में नौ जीबी डाटा के बदले 18 जीबी डाटा देने का . दूसरा 2799 रुपये में 18 जीबी के बजाए 36 जीबी , तीसरा प्रस्ताव 3,998 रुपये में 30 जीबी के बदले 60 जीबी और चौथा प्रस्ताव 4,498 रुपये में 40 जीबी के बजाए 80 जीबी डाटा देने का है.
बीएसएनएल के निदेशक आर के मित्तल ने आश्वस्त किया है कंपनी अपने ग्राहकों सस्ती व सुवुधाजनक सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है.