गुरुग्राम वार्ड-3 के नागरिकों को मिला ओपन जिम का तोहफा

Font Size

–    नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने ओपन जिम किया नागरिकों को समर्पित
–    नगर निगम द्वारा 99 लाख रूपए की लागत से 45 स्थानों पर बनाए जा रहे हैं ओपन जिम
–    एक ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स,

      सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैसआदि 6 मशीनें होंगी

गुरूग्राम, 18 अप्रेल :  नगर निगम गुरूग्राम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए शहर के विभिन्न 45 स्थानों पर 99 लाख रूपए की लागत से ओपन जिम बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें होंगी।

    उक्त बात बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड नंबर-3 में नागरिकों को ओपन जिम समर्पित करते हुए कही। यह ओपन जिम सैक्टर-22 के पार्क में बनाया गया है। उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-2 विवेक कालिया, निगम पार्षद रविन्द्र यादव भी उपस्थित थे। निगमायुक्त ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम बहुत ही जरूरी है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सभी 35 वार्डों में एक-एक ओपन जिम लगाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसके अलावा, 10 अन्य स्थानों पर नागरिकों की जरूरत अनुसार ओपन जिम बनाए जाएंगे, ताकि सभी नागरिक इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार शहर के 45 स्थानों पर ओपन जिम होंगे, जिन पर 99 लाख रूपए की लागत आएगी।

    निगमायुक्त ने कहा कि पार्कों में पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है। इनमें सीवरेज के पानी को ट्रीट करके पार्कों में उपयोग किया जाएगा। इससे एक ओर जहां पार्कों में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पेयजल की बचत भी होगी। 

निगमायुक्त के वार्ड में पहुंचने पर वार्ड निवासियों ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। नागरिकों ने वार्ड की कुछ समस्याएं उनके समक्ष रखी। निगमायुक्त ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर संयुक्त निगमायुक्त-2 विवेक कालिया, नगर निगम पार्षद रविन्द्र यादव, सैक्टर-22 आरडब्ल्यूए से शिवनारायण, रणधीर सिंह, भीमसिंह, महेन्द्र यादव, रह्वाजकुमार, राममेहर, ब्रह्म, सुनील, किशन सिंह, छत्रपाल यादव, महेन्द्र फौजी, कर्नल ईश्वर सिंह, नेकीराम, एलआर यादव, चन्द्रप्रकाश सुहाग, नगर निगम के सहायक अभियंता (बागवानी) दिनेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता गुलशन, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक सहित वार्ड नंबर-3 के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page