गुरुग्राम में स्वच्छता पर आधारित “शहरी स्वराज अभियान “आरम्भ

Font Size

–    नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड नंबर-3 से किया अभियान का शुभारंभ
–    18 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा अभियान
–    अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर सफाई करने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा प्रेरित

गुरूग्राम, 18 अप्रेल। हरियाणा सरकार द्वारा बुधवार से शुरू किए गए स्वच्छता पर आधारित ‘शहरी स्वराज अभियान’ के तहत आज नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने वार्ड नंबर-3 के सैक्टर-22 से शुरूआत की।
    अभियान के तहत निगमायुक्त ने निगम पार्षद रविन्द्र यादव, संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे आसपास आसपास का क्षेत्र स्वच्छ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। इसके लिए सभी को चाहिए कि वे अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की सफाई का भी ध्यान रखें। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालता है, तो उसे रोकें तथा डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि सामाजिक दबाव स्वच्छता के इस मिशन में बहुत ही जरूरी है। 
    निगमायुक्त ने नागरिकों से आसान किया कि वे स्थानीय स्तर पर ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने की आदत बनाएं। इससे कचरे के निस्तारण में आसानी रहती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुरूग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरी की कचरे की समस्या के समाधान के लिए एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साईट पर कचरे से ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की जा रही है। इस संयंत्र की आधारशिला हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 13 अप्रैल को रखी गई थी। संयंत्र 2019 में बनकर तैयार हो जाएगा। परियोजना के तहत घर-घर से कचरा उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कचरा उठान संबंधी कोई समस्या है तो टोल फ्री नंबर 1800-180-5952 पर संपर्क करें।
    शहरी स्वराज अभियान के तहत वार्ड नंबर-20 में स्थानीय निगम पार्षद कपिल दुआ तथा वार्ड नंबर-29 में निगम पार्षद कुलदीप यादव के नेतृत्व में नगर निगम की सफाई शाखा द्वारा सफाई की गई।
    इस मौके पर संयुक्त निगमायुक्त-2 एवं स्वच्छता अभियान के नोडल ऑफिसर विवेक कालिया, निगम पार्षद कपिल दुआ, कुलदीप यादव एवं रविन्द्र यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, सहायक अभियंता अमित कुमार, राजीव यादव एवं दिनेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता गुलशन, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page