पुन्हाना में बडी नई अनाज मंडी बनाई जाएगी : नवनियुक्त चेयरमैन

Font Size
 

कस्बा के लोगों ने मार्कीट कमेठी के चेयरमैन उमेश आर्य का किया स्वागत

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना :  पुन्हाना मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन उमेश आर्य का कस्बा के प्रमुख लोगों ने पगडी व फूलमाला पहनाकर बुधवार को स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने चेयरमैन के सामने कई समस्याऐ भी रखी, चेयरमैन ने उनका जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया। वहीं उमेश आर्य ने कहा कि सरकार ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी है, वह उस पर खरा उतरना का प्रयास करेगा। किसानों व व्यापारियों के हितों को सरकार तक पहुंचाया जाए, ताकि सही तालमेल के साथ समस्याओं का समाधान कराया जा सके। चेयरमैन ने कहा कि पुन्हाना की अनाज मंडी बहुत छोटी है और यह शहर के बीचों-बीच होने से अक्सर जाम लग जाता है। उन्होने व्यापारियों और मंडी के आडतियों को भरोसा दिलाया की जल्द ही पुन्हाना में एक बडी अनाज मंडी बनाने के बारे में सीएम से मांग की जाऐगी। 
  ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य मित्रसैन आहूजा, रविंदर गोयल, दीपक राजस्थानी, जीतू गोयल, मनीष गोयल, गौरव बंसल आदि लोगों ने चेयरमैन का स्वागत करते हुए कहा कि उमेश एक स्वच्छ व ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं। जिन्होंने संगठन में रहते हुए दिन-रात मेहनत कर पाटी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया है। आज उनकी मेहनत व इमानदारी को देखते हुए सरकार ने उन्हें मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर बिठाया है। उमेश आर्य काफी समय से मंडी में व्यापार कर रहे हैं। जिससे वो किसानों व व्यापारियों की समस्याओं से भली-भांति अवगत है, उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके चेयरमैन बनने से मंडी में व्यापारियों व किसानों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

You cannot copy content of this page