बीबी, बेटी और बेटे को न दें टिकट !

Font Size

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में किया दावा

चण्डीगढ़ :  सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम् में रविवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई। कई सत्रों की चली इस बैठक में नगर निगम चुनाव से लेकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुटता दिखाते हुए शहर के एमसी चुनाव में भाजपा का एक बार फिर परचम लहराया जाए। बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री दिनेश शर्मा कर रहे थे। शाम के सत्र में पंजाब भाजपा अध्यक्ष वियज सांपला व स्थानीय सांसद किरण खेर मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक स्टेट बॉडी की बैठक थी, जबकि शाम पांच बजे के बाद से बूथ कमिटियों की बैठक अयोजित की गई। संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने एमसी चुनाव में सभी 26 सीटों को जीतने के मंत्र दिए। इस प्रकार से आज की कार्यकरिणी की बैठक से चंडीगढ़ एमसी चुनाव के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई।

उम्मीद से कम पहुंचे

सुबह के सत्र में पार्टी के नेताओं को उम्मीद थी कि पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में आएंगे। इसके बाद भी करीब 110 कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में पहुंचे। हालांकि कुछ लोगों का दावा था कि शाम के सत्र में कार्यकर्ताओं की संख्या काफी बढ़ गई थी।

नहीं पहुंचे नेता व पार्षद

आज की कार्यकारिणी की बैठक में बड़े नेता हरमोहन धवन, सत्यपाल जैन नहीं पहुंचे, जबकि 13 पार्षदों में से सतिंदर सिंह, देशराज गुप्ता, राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू, कश्मीरी देवी बैठक में नहीं पहुंचे। इसको लेकर जब कुछ पार्षदों से बात की तो सतिंदर सिंह ने कहा कि बैठक की जानकारी उनके पास नहीं थी। पार्षद देशराज गुप्ता का भी कहना था कि उनके ध्यान में नहीं है कि कार्यकारिणी की कोई बैठक आयोजित की जा रही है।

बीवी, बेटे व बेटी को न मिले टिकट

आज की कार्यकारिणी में पार्टी सचिव संतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी को ध्यान रखना होगा कि जो लोग पार्टी के लिए जीते और मरते हैं, उन्हें ही एमसी चुनाव में टिकट दी जाए। ऐसा न हो कि किसी की बीबी तो किसी की बेटी या बेटा को टिकट दिया जाए। ऐसा बिलकुल न हो।

प्राइवेट लि. नहीं, पार्टी है

पार्टी सूत्रों का दावा है कि आज की बैठक से संगठन मंत्री दिनेश कुमार बेहद निराश थे। उन्होंने इस बैठक को गंभीरता से न लेने वालों से स्पष्ट कर दिया कि यह कोई प्राइवेट लिमिटेड फर्म नहीं यह एक पार्टी है। सूत्रों का दावा है कि अधिकतर कार्यकर्ता इस बैठक को गंभीरता से न लेकर चाय पानी करते रहे।

प्रभारी प्रभात झा बीमार

चंडीगढ़ प्रभारी प्रभात झा  बीमार होने के कारण आज की बैठक में नहीं पहुंच सके। उनकी जगह पर दिनेश शर्मा ने बैठक ली।

सांसद आईं और चली गईं

शाम के समय समापन में स्थानीय सांसद किरण खेर आईं। कुछ मिनट में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद कमलम् से चली गई। सूत्रों का दावा है कि संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने सांसद खेर को रूकने के लिए कहा पर सांसद जरूरी काम बताकर वहां से चली गईं।

You cannot copy content of this page