भुवनेश्वर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आज भुवनेश्वर पहुंचे। राष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मस्थली ओडिया बाज़ार जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राष्ट्रपति ने आनंद भवन संग्रहालय और लर्निंग सेंटर राज्य की जनता को समर्पित किया।
आनंद भवन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता रहे दिवंगत बीजू पटनायक का पैतृक निवास है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आनंद भवन स्वतंत्रता सेनानियों की निशानी है, जिस पर राज्य के निवासियों को गर्व है।
ओडिशा में राष्ट्रीय विधि विश्वाविद्यालय के तीसरे स्थापना दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वकीलों को अत्यधिक गतिशील और विकसित तकनीकी वातावरण के अनुकूल काम करना चाहिए। उन्होंने वकीलों से बेजुवानों की आवाज बनने के साथ गरीबों तक न्याय पहुंचाने की अपील की।