Font Size
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी मौके से हुआ फरार
यूनुस अलवी
पुन्हाना: परीक्षा के दौरान दसवीं की छात्रा के साथ थानेदार द्वारा छेड-छाड करने का मामला सामने आया है। पीडित लडकी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। पीडित लडकी के पिता शिकायत पर आरोपी थानेदार टेकचंद के खिलाफ पुन्हाना सिटी पुलिस ने
छेडछाड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुन्हाना के बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल के परीक्षा केंद्र पर दसवीं कक्षा की एक छात्रा परीक्षा देने आई हुई थी। लडकी का आरोप है कि परीक्षा केंद्र डयूटी दे रहे एएसआई टेक चंद ने उसके साथ अश£ील हरकतें की और कमरे के बहार से उसने छोटे-कंकर फैंकर परेशान करने की कोशिश की। पीडिता का कहना है कि जब थानेदार ने उसे ज्यादा तंग कर दिया तो वह रोने लगी। उसका रोना सुनकर परीक्षा केंद्र का सुप्रिडेंट मौके पर आ गया। उसके बाद परीक्षा केंद्र पर हंगामा हो गया और भारी भीड इक्टठी हो गई। हंगामा होता देखा थानेदार टेकचंद भी मौके से भाग खडा हुआ। उसके बाद भारी संख्या में लोगों ने पीडित लडकी के परिजनों के साथ मिलकर पुन्हाना की सिटी पुलिस चौकी पर हंगामा किया। यह हंगामा करीब तीन घंटे तक चलता रहा।
हाईकोर्ट के वकील फारूख अबदुल्लाह ने बताया कि वह करीब तीन घंटे तक थाने में पीडित परिवार के साथ रहे। इस दौरान पुलिस अपने थानेदार का बचाव करती रही। जब उन्होने इस मामले को नूंह जिला की एसपी नाजनीन भसीन के संज्ञान में मामला लाया तो उन्होने आदेश पर आरोपी एएसआई टेकचंद के खिलाफ छोडछाड का मामला दर्ज किया गया है।
पुन्हाना के डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि पीडित लडकी के पिता की शिकायत पर एएसआई टेकचंद के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जाच में थानेदार आरोपी पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर जैल भेज दिया जाऐगा।