Font Size
अपने दस्तावेज का 1 अप्रैल 2016 से पहले कराये सत्यापन
गुरुग्राम, 09 मार्च। जिन बेरोजगारों व्यक्तियों ने 1 अप्रैल 2016 के बाद रोजगार विभाग की वैबसाईट के ऑनलाईन पोर्टल पर अपना नाम पंजीकृत करवाया है परंतु अभी तक अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए रोजगार कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, ऐसे आवेदकों को 31 मार्च तक अपने दस्तावेज मण्डल रोजगार कार्यालय में जमा करवाने का अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद जिन व्यक्तियों के दस्तावेज नहीं आएंगे उनके नाम रोजगार कार्यालय से काट दिए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए मण्डल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम की उपनिदेशक सुमन गहलोत बिसला ने आज यहां बताया कि 1 अप्रैल 2016 के बाद बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा रोजगार विभाग की वैबसाईट के ऑनलाईन पोर्टल 222.द्धह्म्द्ग3.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपना नाम पंजीकृत करवाया है, उन्हें अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए रोजगार कार्यालय में जमा करवाने थे। उन्होंने बताया कि अभी भी बहुत से आवेदको ने अपने दस्तावेज रोजगार कार्यालय में जमा नही करवाए हैं, ऐसे आवेदकों को 31 मार्च तक गुरुग्राम के लघु सचिवालय की 5वीं मंजिल पर स्थित मण्डल रोजगार कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई आवेदक अपने दस्तावेज जमा नही करवाता है तो उसका नाम कार्यालय के रिकार्ड से हटा दिया जाएगा।