गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी : शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा फहराएंगे झंडा

Font Size

 ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में किया जाएगा 

परेड का नेतृत्व एसीपी ऊषा कुण्डु करेंगी 

स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा

मास पीटी में विभिन्न स्कूलों के लगभग 2500 बच्चे एक साथ अपनी प्रस्तुति देंगे

 
गुडग़ांव, 25 जनवरी।  जिला में 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। शुक्रवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा स्थानीय सैक्टर-38 के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में ठीक प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले वे प्रात: 9:30 बजे स्थानीय सिविल लाईन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन परिसर में बने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 
 
इस जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समारोह का आयोजन ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में किया जाएगा जहां पर तिरंगे झण्डे के रंगों जैसा भव्य पण्डाल बनाया गया है। मुख्य अतिथि प्रो. राम बिलास शर्मा ध्वजा रोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण करेंगे और गणतंत्र दिवस का संदेश देंगे। इसके पश्चात परेड में भाग लेने वाली टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। परेड का नेतृत्व एसीपी ऊषा कुण्डु कर रही हैं। मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। 
 
मार्च पास्ट के बाद स्कूली बच्चों द्वारा मास पीटी, लेजियम व डम्बल शो का प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी वे कई दिनों से तैयारी में लगे हुए थे। मास पीटी में विभिन्न स्कूलों के लगभग 2500 बच्चे एक साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके पश्चात समारोह की सबसे आकर्षक प्रस्तुति देशभक्ति से ओत-प्रोत हमारी अनेकता मेे ऐकता को प्रदर्शित करते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी। समारोह में गुरुग्राम पुलिस द्वारा टै्रफिक नियमों पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी जो उपस्थित लोगों तथा बच्चों को टै्रफिक नियमों की पालना करने के लिए पे्ररित करेगी। यही नहीं, सैक्टर-4 जिमखाना क्लब योगा सैंटर के बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन किया जाएगा। 
 
इसके पश्चात राज्य सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं तथा जन कल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी और जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। 
 
इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह को गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग समीकरण:पूर्ण सहभागिता एवं समानता के थीम के साथ मनाया जाएगा। समारोह की विशेषता यह रहेगी कि गुरुग्राम में स्थित श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केंद्र के विद्यार्थी अपनी संकेत भाषा के द्वारा राष्ट्रीय गान की अद्भुत प्रस्तुति देंगे और गायन एआईसीबी कैप्टन चंदनलाल ब्लाइंड स्कूल बहरामपुर के विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। समारोह देखने के इच्छुक दर्शको को जिला प्रशासन द्वारा प्रात: 9:30 बजे तक समारोह स्थल पर पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। 
 
 
 

You cannot copy content of this page