जनस्वास्थ्य मंत्री व नूंह जिले के ग्रिवेंस कमेटी के चेयरमैन बनवारी लाल रविवार को जनता से होंगे रू ब रू

Font Size
 
यूनुस अलवी
 
मेवात । जन-स्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल रविवार को नूंह के सर्किट हाउस में लोगों की समस्या सुनेगें। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बेठक भी करेगें।  वहीं मंत्री अगामी चार फरवरी को भिवानी में संत रविदास जयंती के अवसर पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देंगे।  यह जानकारी जिला पार्षद जगन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दी।
   उन्होंने बताया कि प्रदेश के जन्स्वास्थ्य मंत्री व नूंह जिले के ग्रिवेंस कमेटी के चेयरमैन बनवारी लाल रविवार को नूंह जिले में 11 बजे सर्किट हाऊस पहुंचकर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इस दोरान  36 बिरादरी के लोग एकत्रित होकर मंत्री जी से मुलाकात कर रेनू हत्या मामले में जल्द से जल्द अरोपियों की गिरफतारी की भी मांग करेंगे। जगन सिंह  और भाजपा नेता आलम उर्फ मुण्डल ने बताया कि मंत्री के दौरे के दौरान मेवात के सभी जिला पार्षद मौजूद रहेगें और मंत्री के सामने अपने-अपने वार्ड की समस्या भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस दोरान प्रदेश के मंत्री बनवारी के साथ पूर्व राजदूत आजाद सिंह तूर भी मेवात पहुंच रहे हैं।
फोटो केप्शन। जिला पार्षद जगन सिंह ग्रामिणों को दावत देते हुए।

You cannot copy content of this page