Font Size
– ऊंची ईमारतों के लाईसेंस तो दिए, वहां मूलभूत सुविधाओं का नहीं किया प्रबंध
– मनोहर सरकार ने वहां मूलभूत सुविधाओं के लिए उपलब्ध करवाई जमीन
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस ने 10 सालों तक अपने शासनकाल में गुरुग्राम में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान नहीं दिया। पिछली सरकार ने यहां पर ऊंची ईमारतें खड़ी करने के लिए लाईसेंस तो दे दिए लेकिन उन ईमारतों में सडक़,ख्सिवरेज व बिजली, पानी आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जमीन तक अधिग्रहित नहीं की। वर्तमान भाजपा सरकार ने उन ईमारतों में मूलभूत सुविधाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जिसके लिए 11 करोड़ रूपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा देना पड़ा। यदि पिछली सरकार लाईसेंस देने के समय जमीन लेती तो 80 लाख से एक करोड़ रूपए तक प्रति एकड़ का मुआवजा ही देना पड़ता।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम में नेशनल मीडिया सैंटर नामक आवासीय सोसायटी में जन समस्याएं सुनने के कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस सोसायटी में रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि मीडिया का आम जनता में जागरूकता लाने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि मीडिया देश व दुनिया के ज्वलंत मुद्दो को उठाकर नवीनतम समाचार व सूचनाएं आम जनता तक पहुंचाता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार का गठन होने के बाद गुरुग्राम की दशा सुधारने के गंभीरता से प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां पर हजारों करोड़ रूपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। राव नरबीर सिंह ने स्मरण करवाया कि लगभग 200 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-48 (दिल्ली-जयपुर हाई-वे) पर हीरो होंडा चौक पर फलाईओवर बनवाकर यहां के लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी की गई है। वहां पर अंडर पास का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। इसी प्रकार, हाईवे पर तीन मुख्य चौराहों के सुधारीकरण का कार्य भ्भी लगभग पूरा होने को है और उन्हें उम्मीद है कि यह कार्य फरवरी तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च के अंत तक केएमपी एक्सपै्रस-वे का निर्माण भी पूरा हो जाएगा, जिसके उपरांत गुरुग्राम में टै्रफिक जाम तथा प्रदूषण से काफी राहत मिलेगी।
राव नरबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच क्रैक्टिविटी सुधारने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि 18 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रैस-वे बनाया जाएगा जिस पर लगभग 7500 करोड़ रूपए की लागत आएगी और यह सारा हाईवे ऐलीवेटिड होगा। उन्होंने बताया कि पहले तो उनका अंदाजा था कि इस हाईवे के निर्माण पर लगभग 6 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे लेकिन दो दिन पूर्व ही केंद्रीय सडक़ परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री के साथ उनकी व मुख्यमंत्री की दिल्ली में हुई बैठक में बताया गया कि इस पर लगभग 7500 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के नेलशन मंडेला रोड़ से गुरुग्राम की एमजी रोड़ को जोड़ा जाएगा और इस प्रकार की कई परियोजनाएं शुरू की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने आज फिर दोहराया और लोगों से अपील की कि वे जन्मदिन, विवाह आदि का निमंत्रण देने के लिए कार्ड ना छपवाएं इससे काफी पेड़ कटने से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी खुश किस्मती है कि हमने गुरुग्राम में जन्म लिया क्योंकि देश के बहुत से शहरों से यह शहर अच्छा है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि गुरुग्राम को और अच्छा बनाने के लिए हमें भी अपना कुछ योगदान देना चाहिए, जो हमारा दायित्व है उसे हम समझें और उसे पूरा करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार अपना दायित्त्व निभाने को तैयार है।
नेशनल मीडिया सैंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के बारे में राव नरबीर सिंह ने सुझाव दिया कि सैंटर की आर डब्ल्यूए अपनी सोसायटी को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के लिए आवेदन दें, उसके बाद निगम द्वारा सडक़ आदि बनाने का कार्य कर दिया जाएगा। सोसायटी से कचरा इत्यादि उठवाने के लिए लोक निर्माण मंत्री ने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिए। इस पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता ने कहा कि सोसायटी वासी बायो वेस्ट से कंपोस्ट बनाने का प्लांट लगाने के लिए जगह की पहचान कर लें, उसके बाद वहां शैड बनाने के लिए नगर निगम द्वारा ग्रांट दे दी जाएगी। इसी प्रकार, सोसायटी की बिजली संबंधी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को आदेश दिए। इस रिहायशी सोसायटी में 190 आवास हैं और सोसायटी के अध्यक्ष इंद्रजीत बधवार के अनुसार 940 मतदाता हैं। सोसायटी वासियों की मांग पर राव नरबीर सिंह ने वहां पर वोट पंजीकरण तथा वोटर आई कार्ड बनाने के आवेदन लेने के लिए विशेष कैंप लगवाने के आदेश भी दिए।
इस अवसर पर मंत्री के साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, डीटीपी आर एस भाट, गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, नगर निगम पार्षद कुसुम, गांव नाथुपुर के पूर्व सरपंच लीलु, आरडब्ल्यूए प्रधान इंद्रजीत बधवार, कोषाध्यक्ष विष्णु भार्गव, सदस्य हर्षकौर, ममता, प्रमोद आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।