Font Size
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1.40 रूपए प्रति किलो कम हो गयी है जबकि पाइप से आपूर्ति होने वाला गैस अब 1रूपए प्रति क्यूबिक कम में उपलब्ध होगा. इससे सीएनजी अब दिल्ली में 35.45 रूपए प्रति किलो जबकि नोएडा. गाज़ियाबाद, व ग्रेटर नोएडा में यह 40.60 रूपए प्रति किलो होने कि उम्मीद है.
केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेसन के अनुसार घरेलु उत्पाद की कीमतों में कमी की गयी है. इसके आलोक में ही आईजीएल ने कीमतें कम करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष में कीमतों में कमी तीसरी बार की गयी है.