अलवर : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि तीन तलाक के खिलाफ तैयार किये गए विधेयक के मसौदे पर सरकार ने लोगों से अपने सुझाव मांगे थे । पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने प्रस्तावित विधेयक पर लोगों से उनके सुझाव मांगे थे। इस्लाम में एक बार में तीन तलाक जैसा कुछ भी नहीं है।
श्री नकवी किशनगढ़ बास गांव में प्रगतिशील पंचायत को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया की इस विधेयक में दंड संबंधी प्रावधानों के अतिरिक्त तलाकशुदा महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था होगी. उनका दावा है कि यह कानून महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेगा। मंत्री के अनुसार यह विधेयक संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था। इसलिए सरकार ने इस प्र पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने के लिए यह विधेयक लाया है।