आरएएफ के जवानों ने पुन्हाना शहर में किया फ्लैग मार्च

Font Size

: आरएएफ के अधिकारी ने जवानों के साथ क्षेत्र का लिया जाएजा

: प्राकृतिक आपदा से लेकर दंगे-फसाद से निपटने के  लिए आरएएफ फोर्स तैयार

यूनुस अलवी

 
मेवात : रेपिड एक्शन फोर्स की 103 नंबर कंपनी द्वारा पुन्हाना के थाने का दौरा किया गया। इस दौरान कंपनी के नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेट प्रदीप कुमार ने जहां पुन्हाना की भैगोलिक स्थित, थाने के अंतर्गत आने वाले गांवों, गणमान्य व्यक्तियों, आबादी से लेकर  थानों की जानकारी ली। जिसके बाद सुरक्षा का संदेश देते हुए शहर के मुख्य बाजार से पुलिस व आरएएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। 
आरएएफ फोर्स के असिस्टेंट कमांडेट प्रदीप कुमार ने बताया कि आज कंपनी के जवानों को साथ लेकर नूंह जिले के पुन्हाना थाने का दौरा किया गया। इस दौरान यहां किसी भी प्राकृतिक आपदा से लेकर आंतरिक दंगा-फसाद से निपटने के लिए यहां के गांवों से लेकर भौगोलिक स्थित के बारे में विस्तार से जाना गया है। किसी भी क्षेत्र में कार्रवाई करने से पहले उस क्षेत्र की स्थिती के बारे में जानकारी रखना आवश्यक होता है। नूंह जिला अतिसंवेदनशील जिलों की श्रेणी में आता है। यहां पर पहले भी मजहबी झगडे से लेकर कफ्यू तक भी लगे हैं। जिसको देखते हुए यहां की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लिया जा रहा है। शहर के मुख्य बाजार से पुन्हाना पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया जाएगा। क्षेत्र के लोग किसी भी ्रपाकृतिक आपदा व दंगे-फसाद से अपने को पूरी तरह से सुरक्षित समझें। इस अवसर पर पुन्हाना थाना प्रभारी अशोक कुमार दहिया, एसआई महेंद सिंह, एएसआई देवी लाल सहित पुलिस के जवान भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page