Font Size
यूनुस अलवी
अलवर/मेवात : तालीम के मौत की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमजान चौधरी, मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद, कासिम मेवाती, सपात खां मैनेजर, मोलाना हनीफ, इलयास सरपंच सालाहेडी, अजहरूदीन सहित कई प्रमुख लोग अलवर पहुंचे। उनका कहना है कि ये द्वारा किया गया इनकांउटर नहीं बल्कि पुलिस ने जानबूझकर तालीम की हत्या की है। उनका कहना है कि जब कानून में किसी भी अपराध की सजा है तो उसको जिंदा पकडकर उसको सजा दिलानी चाहिए। तालीम कोई डकेत नहीं था। पुलिस के अनुसार तालीम गाए चुरा रहा था तो उसके पकडकर कानून के तहत सजा दिलाई जाती। सडक पर न्याय करने का हक पुलिस को किसने दे दिया। उनका कहना है कि तालीम को पुलिस ने सरे आम सरकार को खुश करने के लिए जानबूझकर मारा है। अगर वो गलत काम कर रहा था तो उसे पकडा भी जा सकता था।