अन्य इलाके में भी वार्ड कार्यालय खोले जाएंगे : निगमायुक्त
धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने और शहर के लोगो की समस्याओ को सुलझाने के लिए आज फरीदाबाद में वार्ड कार्यालय खोले गए. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए और लोगो की समस्याएं सुनने और निबटाने के लिए वार्ड कार्यालय खोले गए है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट बनाने के लिए और भी जो योजनाए है उनकी भी जल्द से जल्द शुरूवात होने वाली है. व
ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक अटेक और पाकितान पर बोलते हुए कहा की पकिस्तान जो लुकाछुपी खेल रहा था उसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक की बहुत सख्त जरुरत थी इसके लिए वह प्रधान मंत्री का धन्यवाद करते है । इस अवसर पर नगर निगम कमिशनर सोनल गोयल ने कहा की अभी पांच वार्ड कार्यालय खोले गए है इनके रिस्पॉन्स को देख कर अन्य इलाके में भी वार्ड कार्यालय खोले जाएंगे ।
जिन पांच जगहों पर वार्ड कार्यालय खोले गए है उनमे बल्लभगढ़ ,एनआईटी ,सेकटर 16 और तिगांव शामिल है. इनके रिस्पॉन्स को देख कर अन्य इलाको में वार्ड कार्यालय खोले जाएंगे । इन कार्यालयों से सम्बंधित वार्ड के जूनियर इंजीनियर ,सेनेटरी एअसाई जो सेनिटेसन का काम भी देखेंगे. इनके साथ एक क्लर्क और एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे । इस कार्यालय का समय 9 से पांच का रख गया है और किसी भी शिकायत को निबटाने के लिए राइट टू सर्विस के तहत निबाटने का प्रयास किया जायेगा ।