यूनुस अलवी
मेवात : चंदेनी लिंक ड्रेन का फायदा जल्द ही लोगों को मिलने वाला है। इस लिंक का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अब्बासी समाज के प्रधान फतेह मोहम्मद ने बताया कि दिसंबर 2016 में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मेरे गांव सालाहेडी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होने चंदेनी ड्रेन से गांव सलंबा, फिरोजपुर नमक, मननाकी, टांई, सालाहेडी और घासेडा आदि गावों के किसानों को नहरी पानी दिलाने के लिए चंदेनी लिंक ड्रेन की घोषणा की थी।
फतेह मोहम्मद ने बताया कि करीब पांच किलोमीटर लंबी नहर पर करीब 40 लाख रूपये का खर्चा आऐगा। इसपर 19 बुर्जी बननी हैं जिन में से 10 का निर्माण हो चुका है। इससे आधा दर्जन गावों के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होने बताया कि अधिकारियों की वजह से काफी समय से इस बार काम रूका हुआ है।
सिचंई विभाग के जेई वहाब खान ने बताया कि फिरोजपुर नमक और सालाहेडी गांव में कुछ लोगों ने नहर के रास्ते मे कब्जा कर रखा था। गत 14 अक्तुबर को उनक कब्जों को हटा दिया गया है। अब जल्दी बाकी बचे नहर पर काम शुरू कर दिया जाऐगा।