तिरुवंनतपुरम। तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मंगलवार को 6 रन से हरा दिया। भारत के 68 रनों का लक्ष्य पूरा करने में नाकाम उतरी न्यूजीलैंड की टीम आठ ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 61 रन ही बना पाई । भारत ने यह मैच 6 रन से जीत लिया है।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले बारिश भी हुई और मैदान गीला होने के कारण मैच में देरी हुई।इसके कारन ही मैच 20 ओवरों से घटाकर आठ ओवर का कर दिया। भारत ने इन आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए ।
हालाँकि भारत की शुरुआत खराब रही क्योंकि तीसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शिखर धवन (6) और रोहित शर्मा (8 ) के विकेट उड़ गए । कप्तान विराट कोहली पर इसका असर नहीं पड़ा। उन्होंने अगला ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़. एक और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह डीप मिडविकेट पर ट्रेंट बाउल्ट के हाथों लपके गए और 6 गेंद में 13 रन ही बना पाए ।