मेवात यूनिवर्सिटी की मांग को सी एम व केंद्रीय मंत्री के सामने रखकर पूरा करायेंगे : सैयद शाहनवाज

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात :   भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव पूर्व केंद्रीय मंंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेवात यूनिवर्सिटी की मांग को मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के सामने रखकर पूरा कराया जाएगा। उनका मेवात से खास लगाव है वह यहां जब भी मौका मिलता है आते रहेगें।  मंगलवार को सैयद साहनवाज हुसैन राजस्थान के कामा किसी कार्यक्रम में शिर्कत करने जा रहे थे। पुन्हाना के रास्ते जाने की वजह से उन्हें एक प्राईवेट स्कूल में थोडी देर के लिए मेवात के भाजपा नेताओं ने रोक कर उनका पगडी बांधकर और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने मेवात में यूनिवर्सीटी बनाने की मांग रखी। 
 
    सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेवात से उनका पुराना लगाव है,वो हमेशा मेवात आते रहें हैं वह मेवात के लोगों से विशेष मोहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यूनिवर्सिटी की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और केंद्रीय मंत्री के सामने रखकर पूरा कराया जाएगा ताकि मेवात के लोगों को इसका लाभ मिल सके। 
 
  जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के मेवात के पुन्हाना से गुजने की सूचना भाजपा नेताओं को लगी तो मेवात के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ,भाजपा नेता सैयद तैयब हुसैन ,हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब के सपुत्र मंसुर अली खान, जिला पार्षद ईकबाल, जिला पार्षद वली मोहम्मद,जिला पार्षद हाजी शैरल्ली, जिला पार्षद हाजी जमील, शाहिद खानपुर घाटी, लेखी गुर्जर को पता चला तो उन्होने पूर्व केंद्रीय मंत्री के सम्मान में एक प्राईवेट स्कूल में स्वागत कार्यक्रम रख लिया। जहा पर कुछ देर के लिय पूर्व केंद्रीय मंत्री रूके और उसके बाद अपने तैय शुदा कार्यक्रम में शिर्कत करने के लिए राजस्थान के कामा चले गऐ।

You cannot copy content of this page