गुरुग्राम में भी ‘रन फॉर युनिटी’ दौड़ में हजारों हुए शामिल

Font Size

मंडलायुक्त डी सुरेश ने दिलाई देश के प्रति समर्पित होने की शपथ 

पुलिस व प्राशासनिक अधिकारियों ने भी लिया देश की सुरक्षा में योगदान देने का संकल्प 

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 जयंती पर आज गुरुग्राम में ‘रन फॉर युनिटी’ दौड़ का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को  एकता की शपथ दिलाई गई। 

गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त डा. डी सुरेश ने आज प्रात: 6 बजे गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में रन फॉर युनिटी के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई जिसमें प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के भरसक पर्यत्न करने का संकल्प लिया। शपथ के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता  एवं कार्यों को याद किया गया। हर प्रतिभागी ने सरदार पटेल द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश की आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी संकल्प लिया। 

शपथ लेने के बाद रन फॉर युनिटी दौड़ शुरू हुई जिसे मण्डलायुक्त डा. डी सुरेश तथा पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ ताऊ देवीलाल खेल परिसर से शुरू होकर बख्तावर सिंह चौक होते हुए साईबर पार्क बिल्डिंग तक तथा वापिस ताऊ देवीलाल खेल परिसर में संपन्न हुई। दौड़ में हजारों की संख्या में पुलिस कर्मियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। 
इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा कि रन फॉर युनिटी  दौड़ के प्रतिभागियों में उत्साह  तथा जोश देखने को मिला और सभी ने देश की ऐकता की भावना से इस दौड़ में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि जुनियर्स के लिए  3 किलोमीटर तथा सीनियर्स के लिए दौड़ 5 किलोमीटर की थी।

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने भी मीडिया से बातचीत में अपने विचार रखते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतवर्ष को एकसूत्र में पिरोया था और उन्हीं के जन्म दिवस पर आज लोगों में देश की ऐकता के लिए योगदान देने की भावना पैदा करने के लिए इस रन फॉर युनिटी का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस दौड़ में भाग लिया और राष्ट्र की अखण्डताव ऐकता बनाए रखने की शपथ  ली। 

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त डा. डी सुरेश, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी दीपक सहारन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय दीपक गहलावत, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी अशोक बख्शी, एसीपी पंखुड़ी यादव, शीतला माता पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ वत्सल वशिष्ठ, हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता राजेश बंसल, तैराकी कौच जगबीर सिंह, एथलैटिक्स राजकुमारी यादव, हैंडबॉल कौच विजय गुप्ता, फैंस संस्था से दीपा अंतिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page