नई दिल्ली । केंद्र सरकार की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 वीं जयंती जिसे एकता दिवस का नाम दिया गे है पर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने इस दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से इंडिया गेट तक डेढ़ किलोमीटर की दौड लगाई गई. आज राष्टपति रामनाथ कोविंद एवं पीएम नरेन्द्र मोदी, सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों ने नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक पर पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने देश को संकटों को उबारा इसलिए ही आज देश को एक सूत्र में बंधा है . उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिया विना आरोप लगाया कि सरदार पटेल के नाम को छोटा करने की कोशिश की गई. उन्होंने स्पष्ट रूप से आक्षेप किया कि जानबूझ कर सरदार पटेल के व्यक्तित्व व उनके योगादान से देश की युवा पीढ़ी का परिचय नहीं कराया गया. उन्होंने याद दिलाया कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने आशंका व्यक्त की थी कि आजादी के बाद सरदार पटेल को जल्द ही भुलाया जा रहा है.
उन्होंने वायदा किया कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम से राजेंद्र बाबू की आत्मा को शांति मिल रही होगी. आज रन फॉर यूनिटी के जरिए हम सरदार साहब को फिर याद कर रहे हैं.