नई दिल्ली । मोबाइल को आधार से लिंक करने के केन्द्र सकार की योजना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कल सुप्रीम कोर्ट में फटकार लगने के बाद भी कई और नेता इसके विरोध में दिख रहे हैं. खबर है कि अब भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं जबकि नरेंद्र मोदी सरकार आधार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक बता रही है.
मिडिया में आई खबर में कहा गया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आधार को मोबाइल से जोड़ने का विरोध करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बता रहे हैं। इसे अनिवार्य करने का उन्होंने विरोध किया है.
भाजपा नेता ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर आधार को अनिवार्य बनाने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वे इस बारे में से प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. उन्होंने ट्वीट में यह भी दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को खारिज कर देगा.