पुन्हाना की हरिजन कालोनी में की जा रही गंदे पेयजल की सप्लाई

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना :  पुन्हाना शहर की हरिजन कालोन में पिछले सप्ताह से जनस्वास्थय विभाग की लापरवाही के कारण दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। ऐसे में दूषित पेयजल के कारण वार्ड में जहां बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, वहीं लोगों को मोल का पानी लेकर खरीदना पड़ रहा है। लोगों का कहना है वे कई बार सबंधित विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति दुरूस्त करने की मांग कर चुके हैं। परंतु अधिकारी उनकी सुन नही रहे हैं। ऐसे में अगर सप्लाई को दुरूस्त नहीं किया गया तो वो जल्द ही भाजपा नेताओं से लेकर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।
कालोनीवासी भाजपा अनूसुचित मोर्चा के पुन्हाना मंडल अध्यक्ष धर्मपाल बख्शी सहित डाक्टर जफर, राहुल,आमीन सहित लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले सप्ताह से भारी पेयजल सकंट छाया हुआ है। पेयजल में नालियों का गंदा पानी मिलकर घरों में सप्लाई हो रहा है। इस पानी को जानवर तक नहीं पी रहे। यहां तक की पानी साफ-सफाई तक के भी कार्य में नहीं आ रहा है। ऐसे में इस पानी से लोगों में बीमारी फैलने का डर है। लोगों ने बताया कि पाईप लाईनों में कई जगह लीकेज है जिसके कारण नलों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। ऐसे में उन्हें पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत में उन्हें बीस रूपये का जग खरीदकर पीना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों से कई बार पाईप लाईनों की लीकेजों को सही करने व लाईनों को बदलने की मांग कर चुके हैं। परंतु विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द लाईनों को दुरूस्त कराकर पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएगा। 
 
क्या कहते हैं सुभाष यादव, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग पुन्हाना ? 
 
एसडीओ का कहना ही कि उन्हें शिकायत मिल गई है और जल्द ही लीकेज को ठीक कराकर समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
फोटो केप्शन। : बर्तन में भरे हुए गंदे पानी को दिखाते हुए कालोनी के लोग।

You cannot copy content of this page