Font Size
: पांच बच्चों की मां ने आशिक के संग पति का गला रेत कर नहर में फैंक दिया था
: दो दिन बाद ही पुलिस ने मामला सुलझाया
: रविवार को आदलत में पैश कर दोनो आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
: बृहस्पतिवार को उजीना ड्रेन मे अज्ञात शव मिला था
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात जिला के पुन्हाना खंड के गांव नई-हथनगांव की उजीना ड्रेन में पुल के पास गत 19 अक्तुबर को अज्ञात शव मिला था। मृतक की गला रेत कर हत्या की हुई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान के लिए मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में रख दिया था। शनिवार को मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव जघांवली निवासी कल्लू पुत्र कडकल्ली हाल आबाद पुन्हाना के बीसरू रोड के तौर पर की है। फिलहाल पुलिस ने कल्लू की हत्या के आरोप में उसकी पत्नि असमीना उर्फ आसो और आशिक आस मोहम्मद निवासी घाटमीका जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों को रविवार को अदालत में पैश कर रिमांड पर लिया जाऐगा।
उत्तरप्रदेश के जिला मथुरा के गांव जघांवली निवासी कल्लू पुत्र कडकल्ली पिछले 6-7 साल से पुन्हाना में रह रहा था। फिलहाल वह करीब सात महिने से बीसरू रोड पर जुनेद के कमान में किराए पर रह रहा था। आसपास के लोगों का आरोप है कि कल्लू की पत्नि असमीना का चालचलन ठीक नहीं है इसी वजह से उसको कई बार यहां से भगाने का भी प्रयास किया था। मृतक कल्लू के पांच बच्चे हैं जिनमें से बडी लडकी शादी-शुदा है।
पांच बच्चों के पिता से हुआ असमीना को इश्क
आरोपी आस मोहम्मद ने बताया कि करीब तीन साल पहले असमीना का अचानक फोन मिल जाने पर उससे हुई बातचीत के बात यह फोन दोस्ती में बदल गया और आस मोहम्मद का असमीना के घर आना जाना हो गया। राजस्थान के गांव घाटमीका निवासी आस मोहम्मद के पांच बच्चे हैं वह उसने करीब तीन साल से अपनी पत्नि के पास आना जाना छोड रखा है।
आखिर कल्लू का कत्ल क्यों किया ?
पुलिस के अनुसार भले ही असमीना और आस मोहम्मद के आपस में मिलने पर कल्लू को कोई ऐतराज नहीं रहा होगा लेकिन कल्लू को रास्ते से हमेशा हटाने की नियत से दोनो ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए करीब 10 किलोमीटर दूर नहर में फैंक दिया था।
हत्या का राज कैसे खुला ?
मकान मालिक जुनेद ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरोपी अस्मीना भागने की फिराख में थी। उसने अपने घर का सारा सामान बोरियों में भर लिया और उसे कहीं दूर जाने जाने के लिए एक थ्रीव्हीलर भी बुला लिया था। अचानक उनके जाने की सूचना पडौसियों को लगी तो लोग इकटठे हो गऐ। लोगों ने असमीना से उसके पति के बारे में जानकारी मांगी तो वह घबरा गई और तरह-तरह के ब्यान देने लगी। इत्तिफाक से लोगों की घर दिवारों और आंगन में पडे खून पर पडी तो उनको शक हो गया कि जो शव नहर में मिला है वह कल्लू का ही है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में असमीना ने सारा राज खोल दिया।
रात को किया कल्लू का कत्ल ?
बिछौर थाना प्रभारी शमशुदीन ने बताया कि असमीरना का पति कल्लू दोनों के प्यार में अक्सर बाधा बन जाता था, उसे रास्ते से हटाने के लिए आस मोहम्मद के साथ मिलकर असमीना ने योजना बनाई बुधवार की रात्री करीब 11 बजे आस मोहम्मद और असमीना ने कल्लू की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। कल्लू ने उनसे बचने का काफी प्रयास किया। जब कल्लू का गला रेता जा रहा था तो वह इधर-उधर भागा होगा जिसकी वजह से उसके खून दिवारों और कई जगह घर पर मिले हैं। आरोपियों ने कल्लू को एक वैन कार से करीब दो बजे उजीना ड्रेन में गांव हथनगांव-नई के नजदीक पुल के पास फैंककर फरार हो गऐ।