शीतला माता मंदिर में रोगियों को मिला वरदान : पं. अमरचंद

Font Size

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग गुरुग्राम के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर 

मंदिर प्रांगण में लगे स्वास्थ्य शिविर में रोगियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

गुडग़ांव, 17 अक्तूबर: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग गुरुग्राम के सौजन्य से श्रीमाता शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर मेें 679 रोगियों का पंजीकरण किया गया। इसमें आयुर्वेद, होमियोपैथी और पंचकर्म से संबंधी रोगों की भी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सीएमओ गुरुग्राम डा. बीके राजौरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष व श्रीमाता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य पं. अमरचंद भारद्वाज के स्वस्ति वाचन से योग व चिकित्सा शिविर को शुभारंभ हुआ। इस दौरान उपस्थित रोगियों व आम लोगों को आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. परमेश्वर अरोड़ा ने जोड़ों के दर्द के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस रोग से बचने और इसे दूर करने के उपाय बताए।

उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सकीय प्रणाली को गीता के श्लोकों के जरिए इतने बेहतर तरीके से बताया कि लोगों ने इस प्रणाली को सहजता से स्वीकार किया और इसके लिए करतल ध्वनि उनका स्वागत किया। श्राइन बोर्ड के सदस्य पं. अमरचंद ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद और योग प्रक्रिया के जरिए मनुष्य हर तरह के रोगों से मुक्ति प्रज्ञपत कर सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। पं. भारद्वाज ने कहा कि श्रीमाता शीतला आदि शक्ति हैं, उनके दरबार में आने वाले हर व्यक्ति के कष्ट तो स्वयं ही दूर हो जाते हैं। वहीं मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगाना और लोगों को रोगों से मुक्ति के बारे में बताना एक धार्मिक कार्य जैसा ही है।

उन्होंने कहा कि आज के परिवेष में लोगों के पास पैसा और समय दोनों की कमी है। ऐसे में इस तरह के शिविर के जरिए यदि लोग अपने कष्ट से मुक्ति पाते हैं तो यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक कार्य है।

पं अमरचंद ने कहा कि धन्वंतरी को हिन्दू धर्म में देवताओं का वैद्य माना जाता है। वे एक महान चिकित्सक थे जिन्हें देव पद प्राप्त हुआ। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये भगवान विष्णु के अवतार समझे जाते हैं। इनका पृथ्वी लोक में अवतरण समुद्र मंथन के समय हुआ था। इन्हें आयुर्वेद की चिकित्सा करने वाले वैद्य आरोग्य का देवता कहते हैं। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ डा. नीलम थापर, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुशीला दहिया, डा. अजीत सुहाग, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. मंजू कुमारी व भारत संस्कृत परिषद के प्रांत प्रमुख श्री मुनीश वर्मा के अलावा श्रीमाता शीतला मंदिर श्राइन बोर्ड कर्मचारी पंकज शौकीन, सुषमा शर्मा, अरविंद शर्मा स्टेनो, कर्मवीर यादव जेई सुरेन्द्र शर्मा सिक्योरिटी इंचार्ज, धर्मवीर भारद्वाज सिक्योरिटी सुपरवाइजर, नवीन जाखड़, सुरेन्द्र सीए, सुमेर सिंह स्टोर इंचार्ज और ओमप्रकाश सोनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
खबर के साथ फोटो है।
साग्रह प्रेषित
पं अमरचंद भारद्वाज
सदस्य-श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड
मो. नंबर- 9210724672

 

You cannot copy content of this page