केंद्र सरकार ने बेसिक एक्साइज ड्यूटी की दर प्रति लीटर 2 रुपए घटाने का फैसला किया
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से विवादों में घिरने के बाद केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। जिसके चलते मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल पर से बेसिक एक्साइज ड्यूटी की दर प्रति लीटर 2 रुपए घटाने का फैसला किया है। इस कारण अब 4 अक्टूबर से पेट्रोल और डीजल दो रुपए सस्ता होगा।
पेट्रोलियम और नेचरल गैस मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि दिवाली तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आ सकती हैं। केंद्र सरकार ने जब से रोज फ्यूल की कीमतों के निर्धारण की घोषणा की थी तब से इनकी कीमत आसमान छूने लग गई थी। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.88 रुपए प्रति लीटर थी जबकि मुंबई में यह कीमत 79.99 रुपए थी।