Font Size
: सोमवार को गांव मालब में प्रमुख लोगों ने लिया फैंसला
यूनुस अलवी
नूंह : गांव घासेडा के दंहगल गौत्र की लडकी से दहेज में गोरवाल गौत्र के गांव मालब के आदमी द्वारा दस लाख रूपये मांगने को लेकर गौरवाल गौत्र से बेटी-रोटी का रिश्ता खत्म करने के फैंसले को लेकर अब गौरवाल गौत्र के साथ देडवाल गौत्र के लोग भी शामिल हो गऐ हैं। ये मामला उलझता है या फिर सुलझता है इसका फैंसला आगामी 4 अक्तुबर को मालब गांव में गौरवाल और देडवाल गौत्र के करीब 50 गावों के चौधरी और प्रमुख लोगों की होने वाली महापंचायत में होगा। महापंचायत करने का निर्णय सोमवार को गांव मालब में देडवाल और गौरवाल के प्रमुख लोगों ने लिया। आज की बेठक में मालब के 6 गावों के अलावा नगीना, भादस, मेवली, मुरादबास, दिहाना, बाई, निजामपुर सहित करीब 30 गावों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। सोमवार को गांव मालब के पूर्व सरपंच सोहराब द्वारा बुलाई गई बेठक में गौरवाल गौत्र मालब के 6 गावों के चौधरी जाकिर हुसैन और गांव के सरपंच साबिर के ना पहुंचने पर पंचायत की तारीख 4 अक्तुबर तक बढानी पडी।
गांव मालब के पूर्व सरपंच सोहराब ने बताया कि उसने सोमवार को गौरवाल और देडवाल गौत्र के लोगों की पंचायत बुलाई थी। कोरम पूरा ना होने की वजह से पंचायत 4 अक्तुबर को मालब गांव में बुलाई गई है। पंचायत मे गौरवाल और देडवाल के मेवात, राजस्थान और दिल्ली में बसने वाले गावों के चौधरी और प्रमुख लोगों को बुलाया गया है। वे चहाते हैं कि दंहगल गौत्र द्वारा गौरवाल गौत्र के खिलाफ जो रोटी बेटी ना देने का फैंसला 30 सितंबर को महापंचायत घासेडा में लिया था। उसके बारे में सुलेह नाम होने के लिए यह पंचायत बुलाई गई है।
पंचायत में आशु सरपंच अटेरना, असगर चौधरी नगीना, सपात चौधरी मेवली, फकरू सरपंच रानीका, रबबड़ पूर्व सरपंच निजामपुर, मजीद सरपंच दिहाना, नजीर रानीका , रुक्कू रानीका, ज़ाहिद चयरमेंन, मम्मन इंजीनियर भादस,तैयब सरपंच मेवली, इकबाल मेवली, सोहराब सरपंच मालब, बशीर, उमर खान, ज़ाकिर, सुभान खान मालब, शौकत सरपंच छावा, खुर्शीद सरपंच निजामपुर, जान मोहम्मद मालब, सहून खान समाजसेवी, उमर सरपंच भादस सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
आज की पंचायत में नहीं पहुंचे चौधरी और सरपंच
सोमवार को गांव के पूर्व सरपंच सोहराब द्वारा बुलाई गई पंचायत में गांव के मौजूदा सरपंच साबिर हुसैन और गौरवाल गौत्र के 6 गावों के चौधरी जाकिर हुसैन सहित काफी लोग नहीं पहुंचे। सरपंच जाकिर हुसैन ने बताया कि आज की पंचायत जो सोहराब ने बुलाई थी वह गौरवाल के चौधरी की बिना इजाजत के बगैर बुलाई थी। जिसकी वे आज की पंचायत में नहीं गऐ। उन्होने कहा कि बहार से आऐ चौधरी और प्रमुख लोगों की सहमति से 4 अक्तुबर को गौरवाल और देडवाल की महापंचायत बुलाई है। उन्होने कहा कि गौरवाल और देडवाल गौत्र की पंचायत का एक ही मकसद है कि जो बवाल घासेडा पंचायत में खडा हुआ है उसको सुलझा लिया जाऐ।
दहेज मांगने का आरोपी ने गांव छोडा
घासेडा गांव की लडकी से दहेज में दस लाख रूपये मांगने वाला गांव मालब निवासी रूश्तम और उसका लडका जमशेद ने 30 सितंबर से ही परिवार सहित गांव छोड दिया है। गांव के सरपंच साबिर हुसैन बताया कि रूश्तम अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल तावडू के गांव पचगावां में रह रहा है। उनहोने बताया कि 4 अक्तुबर को होने वाली महापंचायत में रूश्तम को भी बुलाया गया अगर वह पंचायत में नहीं आया तो उनके खिलाफ कोई भी फैंसला लिया जा सकता है।