हरियाणा मुक्त विद्यालय सितम्बर-2017 की कल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम

Font Size

131 परीक्षा केंद्रों पर 87 प्रभावी उडऩदस्ते कड़ी निगरानी करेंगे

चंडीगढ़ :  हरियाणा में 27 सितम्बर, 2017 से आरम्भ होने वाली हरियाणा मुक्त विद्यालय सितम्बर-2017 की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (सी.टी.पी./ एस.टी.सी./ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय) परीक्षाओं का नकल-रहित संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 131 परीक्षा केंद्रों पर 87 प्रभावी उडऩदस्ते कड़ी निगरानी करेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं में कुल एक लाख एक हजार 612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सैकेण्डरी की परीक्षाएं 28 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं 27 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक होंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षाओं में 59,088 परीक्षार्थी प्रविष्टï होंगे, जिनमें 40500 लडक़े एवं 18588 लड़कियां हैं। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं में 42,524 परीक्षार्थी प्रविष्टï होंगे, जिनमें 31548 लडक़े एवं 10976 लड़कियां हैं। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (सी.टी.पी.) परीक्षाओं में 36,359 परीक्षार्थी एवं सैकेण्डरी (एस.टी.सी.) परीक्षाओं में 22,729 परीक्षार्थी प्रविष्टï होंगे। सीनियर सैकेण्डरी (सी.टी.पी.) परीक्षाओं में 18,710 परीक्षार्थी एवं सीनियर सैकेण्डरी (एस.टी.सी.) में 23,814 परीक्षार्थी प्रविष्टï होंगे।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए 131 केंद्र अधीक्षक व 1700 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 87 फलाईंग स्क्वैड परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि नकल रोकने के लिए प्रत्येक जिले में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में परीक्षा केंद्रों पर पूरे समय निरीक्षण करने हेतु बोर्ड माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम पर बोर्ड के अधीक्षक व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की गई है, जो प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के संचालन पर पूरी नज़र रखेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत परीक्षा केंद्रों पर कानून व व्यवस्था बनाए रखने तथा बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की जाएगी तथा साथ ही परीक्षा केंद्रों के भवनों के निकट केवल परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट पर भी प्रतिबंध रहेगा। धारा-144 लागू की अवहेलना न हो इसके लिए धारा-188 के अधीन कार्रवाई करने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं।

प्रवक्ता ने इन परीक्षाओं की पवित्रता व विश्वसनीयता बनाए रखने में समाज के सभी वर्गों से बोर्ड को सक्रिय सहयोग देने की पुरज़ोर अपील भी की है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page