उपभोक्‍ताओं के हितों की रक्षा कर रहा है एन सी सी ऍफ़ : राम विलास पासवान

Font Size

एन.सी.सी.एफ. की 49वीं वार्षिक आम सभा में केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री

नई दिल्ली : एन.सी.सी.एफ (NCCF) की 49वीं वार्षिक आम सभा में बोलते हुए केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि NCCF, उपभोक्‍ताओं को वाजिब मूल्‍यों पर वस्‍तुएं उपलब्‍ध करा रहा है और उपभोक्‍ताओं के हितों की रक्षा कर रहा है। उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में धान और गेहूं की खरीद में भी NCCF की भूमिका सराहनीय है। अन्‍य राज्‍यों में भी इसी प्रकार के प्रयास किए जाने की आवश्‍यकता है। NCCF ने दिल्‍ली में उपभोक्‍ताओं को वाजिब मूल्‍यों पर दालें और टमाटर उपलब्‍ध कराए जिससे कीमतों को काबू में रखने में मदद मिली।

श्री पासवान ने कहा कि दालों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए और उपभोक्‍ताओं के हितों की रक्षा के लिए दालों के बफर स्‍टॉक को बनाए रखना जरूरी है। आवश्‍यक वस्‍तुएं वाजिब मूल्‍य पर उपभोक्‍ताओं को हर समय उपलब्‍ध कराने के लिए यह जरूरी है कि मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार और NCCF की रिटेल दुकानें दिल्‍ली में पर्याप्‍त संख्‍या में हों। NCCF को यह प्रयास करना चाहिए कि प्रत्‍येक सरकारी प्रतिष्‍ठान में एक दुकान खोली जाए।

स्‍वच्‍छता अभियान का उल्‍लेख करते हुए श्री पासवान ने कहा कि राष्‍ट्र ने इस वर्ष स्‍वच्‍छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ मनाई है। इस दौरान 15 सितंबर से 2 अक्‍तूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसमें भी NCCF का योगदान सराहनीय रहा है। महत्‍वपूर्ण कार्यालय रिकार्ड के Digitization के लिए भी NCCF का प्रयास उल्‍लेखनीय है जिससे और अधिक पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी।

You cannot copy content of this page