Font Size
भाजपा नेता का गांव खेड़ीकला में हुआ जोरदार सम्मान
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात जिला प्रमुख के ससुर एंव फिरोजपुर झिरका विधान सभा से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लड चुके आलम उर्फ मंडल ने कहा कि अब मेवात की जनता जान चुकी है कि मेवात का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है। मेवात से एक भी भाजपा का विधायक ना होने के बावजूद अब तक मेवात जिला में करीब एक हजार करोड के विकास कार्य हो चुके हैं या फिर चल रहे हैं। उन्होने उक्त बातें रविवार को पिनगवां खंड के गांव खेड़ीकला में आयोजित अपने सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कही। इससे पहले भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल और आलम उर्फ मुंडल को महुं के चौपडा से गांव खेलीकलां तक बग्गी में बेठाकर ठोल नगाडों के साथ स्वागत स्थल तक लाया गया। वहीं ग्रामीणों ने उनको पगडी और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
लोगों को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा नेता मुंडल ने कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीब और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बना रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार में आने वाले समय में नूंह जिला विकास के मामलों में नंबर वन जिला बनकर उभरेगा। पूर्ववर्ती सरकारों ने क्षेत्र के विकास को लेकर सौतेला व्यवहार किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश सहित क्षेत्र में समान विकास करने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर पहले स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन हमारी सरकार ने विद्यालयों को अपग्रेड की क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति सुधारने का काम किया है। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहले बिजली-पानी और सडक़ों सहित अन्य मूलभूत सुविधााओं का भारी टोटा था। लेकिन भाजपा की मनोहर सरकार ने क्षेत्र में बिजली पानी और सडक़ों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर की है। अधिकांश सडक़ों और बिजली घरों का निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा हो चुका है। जिनका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलना शुरु हो गया है। इससे पहले जिला प्रमुख ने कई गांवों में विकास कार्यो की आधारशिला रखीं। करीब आधा दर्जन गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण और बीसी चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि भाजपा की नियत और निति को देखकर मेवात के मुस्लिम समाज के लोग भाजपा के साथ जुड रहे हैं। उनहोने दावा किया कि आने वाले विधान सभा के चुनावों मेंं मेवात की तीनों सीटे भाजपा के खाते में होंगी।
इस मौके पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेश तंवर, इकबाल जिला पार्षद, हाजी शेरल्ली जिला पार्षद, एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, लक्षमण सिंह, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन इरशाद, हेमराज सरपंच, मुबारिक सरपंच खेडी, अली मोहम्मद सरपंच सहित काफी लोग मौजूद रहे।