हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ‘शब्द शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन

Font Size

पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित अकादमी भवन में 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक होगा

आयोजन 

चंडीगढ़, 7 सितम्बर: हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित अकादमी भवन में 8 सितम्बर से 14 सितम्बर, 2017 तक‘शब्द शक्ति’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 अकादमी के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रथम कड़ी के अन्तर्गत 8 सितम्बर को ‘लम्बी कविता : स्वरूपव सम्भावाएं’ विषय पर चर्चा की जाएगी। यमुनानगर से डॉ. कंवल नयन कपूर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि दिल्ली से डॉ. नरेन्द्र मोहन मुख्य वक्ता होंगे। ‘शब्दशक्ति’ की दूसरी कड़ी के अन्तर्गत  ‘बाल साहित्य : विविध आयाम’ विषय पर परिचर्चा होगी और नोएडा से डॉ. दिविक रमेश इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकिगुरुग्राम से डॉ. घमंडीलाल अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तीसरी कड़ी के अन्तर्गत  ‘नव्यतम पद्य विधाएँ’ विषय पर परिचर्चा होगी। फरीदाबाद से श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर कार्यक्रम की अध्यक्षताकरेंगी जबकि फरीदाबाद से ही श्रीमती भावना सक्सेना मुख्य वक्ता होंगी। इसी प्रकार, ‘शब्द शक्ति’ की चौथी कड़ी के अन्तर्गत ‘विज्ञान साहित्य’ विषय पर परिचर्चा कीजाएगी तथा सिरसा से डॉ. प्रदीप शर्मा ‘स्नेही’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि नई दिल्ली से डॉ. देवेन मेवाड़ी मुख्य वक्ता होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की पांचवीं कड़ी के अन्तर्गत ‘वैश्विक पटल पर हिन्दी’ विषय पर परिचर्चा की जाएगी और पंचकूला से डॉ. रमेश कुंतल मेघ इस कार्यक्रमकी अध्यक्षता करेंगे जबकि गुरुग्राम से डॉ. कुमुद शर्मा मुख्य वक्ता होंगी। इसी प्रकार, ‘शब्द शक्ति’ की छठी कड़ी के अन्तर्गत ‘गजल : एक सफरनामा’ विषय पर परिचर्चाहोगी।   चंडीगढ़ से डॉ. चन्द्र त्रिखा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि चंडीगढ़ से ही श्री माधव कौशिक इसमें मुख्य वक्ता होंगे। ये सभी कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आरम्भहोंगे।

 उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को सायं 5:30 बजे  ‘शब्द शक्ति’ कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान ‘हिन्दी : संस्कृति की वाहक’ विषय पर परिचर्चा की जाएगी, जिसमें डॉ. गुरुग्राम से डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे।

You cannot copy content of this page