रोहतक में हथियारों की सप्लाई करने पंहुचा था
चंडीगढ़, 7 सितम्बर : रोहतक जिला पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी सुबोध को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इन हथियारों की रोहतक में सप्लाई होनी थी और इनसे कई वारदातों को अंजाम दिया जाना था।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की गहनता से जांच जारी है। अवैध हथियारों के गौरखधंधे में शामिललोगों की पहचान की जा रही है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना बारे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से भारी मात्र में हथियार लेकर सप्लाई करने के लिएरोहतक आया हुआ है। इस सूचना पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए सीआईए-2 की एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया। सीआईए-2 की टीमने नया बस अड्डा के सामने स्थित हुड्डा सिटी पार्क के पास से एक व्यक्ति को काबू किया । पुछताछ पर युवक की पहचान सुबोध उर्फ काला पहलवान पुत्र विक्रम सिंह वासीखेड़ी मस्तान जिला मुज्जफरनगर (उत्तर प्रदेश) के रुप में हुई है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 7 देशी पिस्तोल व 22 कारतूस बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थानासिविल लाईन में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 454/17 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के अपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है। आरोपी कहा से अवैध हथियार लेकर आया है, आरोपी को किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई करने थे, इससे पहले कितनी बार हथियार सप्लाई कर चुका है, जैसे सभी प्रश्नों के जवाब जानने के लिए आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है। अवैध हथियारों के गौरखधंधे मेंशामिल लोगों को काबू करने के प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध की रोकथाम और आपराधिक घटनाओं को सुलझाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है और उसे अपने प्रयास में काफी हदतक सफलता भी मिल रही है। जिला में हथियार, जुआ, मादक पदार्थ, शराब आदि का अवैध धंधा करने वाले व्यक्तियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।