पुलिस ने किंया मामला दर्ज, आरोपी पक्ष बोला खुद मरा है
यूनुस अलवी
मेवात : उपमंडल पुन्हाना के गांव हथनगांव में एक आदमी की मौत होंगे। मृतक पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें रमजान नाम के आदमी की मौत हो गए। वही पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर 10 लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि मंगलवार को उन्हें हथनगांव निवासी अरशद पुत्र रमजान ने बताया कि उसके पिता रमजान ने गांव के सलीम पुत्र जोरमल की जमीन काफी समय से गिरवी रखी हुई थी। जिसको लेकर सलीम ने रकम लौटाने के साथ ही खेत को जोतने से मना किया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद जब गिरवी की रकम नहीं लौटाई तो सलीम से रकम को लौटाने के न सूरत में खेत को जोतने व बोने के लिए कहा तो सलीम के परिवार के लोगों हमारे घर पर लाठी-डंडे पर फरसे लेकर आ गए। जिसमे 55 वर्षीय रमजान की मौके पर ही मौत हो गई।
वही पीड़ित पक्ष ने बताया कि मरने वाला अपने घर पर जुआ खिलाता था, वो किसी काम से रमजान के घर गया था, रमजान ओर उसके बेटो ने सलीम को बुरी तरह मारा और वो बेहोश हो गया। मारने वालों ने समझ के सलीम मर गया है तो अचानक रमजान को दिल का दौरा पड़ा और वो मार गया। इल्ज़ाम उनके ऊपर लगा दिया गया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए विसरा मधुबन भेजा गया है जैसी भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी