गांवों में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुचने से बाढ़ पीड़ित हैं नराज
मोतिहारी : पताही प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बितरण नही पहुँचने के कारण बाढ़ पीड़ितों में पदाधिकारियो के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है । इस प्रखंड के 40 गांवों के 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुये है ।और सभी पंचायतो में हजारो से ज्यादा परिवार बाढ़ से प्रभावित है ।और उनके बिच 300 से 400 सूखा राहत पैकेट अंचलाधिकारी द्वारा देना बाढ़ पीड़ितों को नकारा लग रहा है।और इससे नाराज बाढ़ पीड़ित प्रखंड मुख्यालय पहुँच सहायता की गुहार लगा रहे है । प्रखंड मुख्यालय पहुचे बाढ़ पीड़ित कमलेश राम गोनाही के कमलेश राम ,मिथलेश देवी , भुराखल के मनिया देवी , ननकार के शैल देवी ,रामप्यारी देवी ,सहित सैकड़ो महिलाये बताती है ।कि घर मे खाने को कुछ नही है जो भी अनाज था वह भीग सर गया और हाकिम लोग कुछो नइखे देत लईका सब भूखे बा गांव के गरीब सब के हालत खराब बा कह कर रोने लगती है ।
1954 के बाद का सबसे भीषण बाढ़
ग्रामीणों की माने तो बागमती नदी एवं लालबकेया नदी में तो हर साल बाढ़ आती है कुछ गांव प्रभावित होते थे ।लेकिन 1954 के बाद पहली बार प्रखंड में इतना बड़ा बाढ़ आया है । इससे पहले 1991 ,एवं 1993 में भी इस प्रखंड में बाढ़ आई थी लेकिन इस साल के बाद में प्रखंड के सभी पंचायत प्रभावित हुये है । हजारो घर गिरे है दर्जनों सड़क का पता नही है ।
नेताओं ने राहत बितरण में तेजी लाने की मांग की
पूर्व मुखिया संजय कुमार सिह ,जिला पार्षद आशा सिह , सहित दर्जनों नेताओ ने बिशेष जिलाधिकारी अनुपम कुमार एवं जिलाधिकारी रमन कुमार से पताही के सभी पंचायतो में बाढ़ पीड़ितों के बीच तेजी से राहत बितरण करने की मांग किया है ।