वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीश खान बोले : 6 माह में वक्फ बोर्ड की नई इबारत लिखी गई

Font Size

 : बोर्ड का राजस्व 9 करोड़ से बढकर 20 करोड़ किया गया

:  इंजिनीयरिंग में लडकियों ने भी लिया दाखिला

 यूनुस अलवी

 
मेवात ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने आज मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा की मैंने हरियाणा वक्फ बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त होने पर सबसे पहला ध्यान शिक्षा के उपर दिया, खासतौर पर मेवात इंजीनियरिंग कालेज नूंह पर। जिसके परिणाम सबके सामने आने लगे हैं। इसबार मेवात इंजीनियरिंग कालेज में 270 दाखिले हुए हैं जो पिछले 7 सालों में सबसे ज्यादा है। उन्होने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमारे मेवात की जनता से  शिक्षा की तरफ कदम बढाने का बार-बार आह्वान किया गया, जिसे लोगों ने समझा। उसके लिए वह मेवातवासियों और मीडिया का धन्यवाद करता है।
 
   उनहोने कहा कि कॉलेज में फीस कम होने की वजह से अब गरीबों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा इस बार बेटीयां भी इंजीनियरिंग कर रही हैं। मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के भव्य हॉस्टल का निर्माण भी पूरा हो चूका है जिसमें छात्रों के हर फायदे की चीज़ को शामिल किया गया है। जिसमे करीब 109 कमरे हैं। उन्होने कहा कि मेवात के युवाओं को आईएएस व आईपीएस सेवाओं में पहुंचाने के लिए मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में एक बहुत बड़ा कोचिंग सेण्टर शुरू कराने के आदेश दे दिए हैं जो जिसकी बहुत जल्दी शुरुआत हो जायगी। 
   हम लड़कियों को आधुनिक शिक्षा व दीनी तालीम के लिए कई  बेहतर स्कूल शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। पहले चरण में पुन्हाना में लड़कियों के लिए स्कूल, हथीन में 12 वीं कक्षा तक सीबीएसई स्कूल, यमुना नगर में एक अन्य  स्कूल खोलने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। मेवात इंजीनियरिंग कालेज को हम एक नया रूप देने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों के लिए रोजगार दिलाने की प्रकिया पर काम किया जा रहा है। 22 अगस्त को इसी कड़ी में कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रह हैं।
 
   उन्होने कहा कि लगभग 6 महीने पहले वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली थी। बोर्ड के एक्ट में पहले से व्याप्त दिक्कतों के बावजूद इस बार हमने बोर्ड के रिवेन्यू को 9.68 करोड़ से उठाकर लगभग 20 करोड़ रुपये कर दिया है। दरगाह, मस्जिदों की मरम्मत, नवीनीकरण के लिए  ग्रांट दी गई हैं। जहां कूलर, एसी, सफों की जरूरत थी उनकी आपूर्ति की गई है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार चेयरमैन नियुक्त होने के बाद 7 मई को अंबाला में इमामों को इकट्ठा किया गया कयोंकि इमाम हमारे समाज में एक अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान हम सबने मिलकर शिक्षा स्वास्थ्य को सुधारने का प्रस्ताव पास किया।  उन्होने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड सांप्रदायिक सद्भाव व आपसी भाईचारा को मजबूत करने की तरफ भी काम कर रहा है

You cannot copy content of this page