स्पेन के बार्सिलोना शहर में आतंकी हमला 13 मौत , 50 घायल

Font Size

बार्सिलोना : स्पेन के बार्सिलोना शहर में एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया. मिडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है और 50 घायल हुए हैं. वहां की पुलिस इस घटना को आतंकी हमला मान रही है. टि्वटर पर शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर दर्जनों घायल दिख रहे हैं.

स्थानीय पुलिस की और से जारी बयान में बताया गया है कि  “बार्सिलोना के लास रमब्लास में एक वैन लोगों की भीड़ के बीच घुस गई. इस ‘जबरदस्त टक्कर’ में हमले में कई लोग घायल हुए हैं.”

मिडिया की खबर के अनुसार लोगों को कुचलने के बाद वैन का ड्राइवर भाग निकला. जांच में वैन से किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कातालोनिया इलाके से एक संदिग्ध वैन भी बरामद की गई है.

भारतीय दूतावास ने कहा है कि वे घटना पर नजर रखे हुए हैं. फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.

You cannot copy content of this page