हरियाणा ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 150 कम्पनियां मांगी !

Font Size

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख सम्बन्धी मामले की सुनवाई के मद्देनजर हरियाणा पुलिस चौकन्नी 

 
चंडीगढ़, 17 अगस्त:  हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। पुलिस विभाग ने केंद्र सरकार से 150 अर्धसैनिक बलों की कम्पनियां मांगी हैं। सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।  
यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधु ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से संबंधित चल रहे केस को देखते हुए आज से ही सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, हिसार, फतेहाबाद और जींद संवेदनशील स्थान हैं। इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर आज से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दे दिये गए हैं।

You cannot copy content of this page