पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने बिछोर में फहराया झंडा

Font Size
 

यूनुस अलवी

पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने बिछोर में फहराया झंडा 2
मेवात:हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर एएमयू स्कूल बिचौर, पुन्हाना  में ध्वजारोहण किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये।
 
 पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भारत की आजादी में महात्मा गांधी जी का अहिंसा का संदेश सबसे बड़ा सबक है, जिसका पूरे विश्व में अनुसरण किया गया है।  गाँधी जी की विचारधारा के कारण ही हमें आजादी मिली है देश में इसका पूर्ण अनुसरण होना चाहिए। आज देश के अंदर गाँधी के विचारों के विपरीत की विचारधारा पनपने लगी है, जो देश के लिए खतरनाक है, हमें ऐसी विचारधारा को जड़ से खत्म करना है। गांधी जी से उपर कुछ लोग गौड़से को कर रहे हैं, ये एक गहरी साजिश है। हमें ऐसे लोगों से सजग रहने के साथ साथ संघर्ष करने की जरूरत !!!!
 
इस मौके पर एज़ाज़ खान काटपुरी, अख्तर हुसैन काटपुरी, इब्राहिम इंजीनियर, अलताफ डीके, स्कूल संचालक हसन मोहम्मद, शाहिद पतेरिया सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page