सर्च अभियान अभी तक जारी हैं, सुरक्षा बलों पर स्थानीय लोग कर रहे हैं पथराव
आतंकी के समर्थन में स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दी हैं
स्थानीय बच्चे भी सड़कों को जाम करने में लगे
नई दिल्ली : मिडिया की खबर में दावा किया गया है की भारत में अलकायदा के चीफ जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के नारपोरा के त्राल में घेर लिया है. सुरक्षा बल बेहद मुस्तैदी से उसका सफाया करने के लिए गहन तलाशी कर रहे हैं. यह सर्च अभियान अभी तक जारी हैं.
खबर है कि सुरक्षा बलों ने पिछले साढ़े तीन घंटे से मूसा को पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है. संकेत है कि सुरक्षा बालों के इस घेरे में मूसा के अलावा तीन और आतंकी आ गाये है. कहा जा रहा है कि इनमें एक स्थानीय कमांडर सालेह मोहम्मद अखून भी शामिल है. ख़ुफ़िया सूत्रों का दावा है की आतंकी अखून, सरगना मूसा को स्थानीय स्तर पर मदद मुहैया कराता था. सुरक्षा बल अखून को बी कैटेगिरी का आतंकी मानते हैं.
काशीम से आई खबरों में बताया गे है की अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के पैतृक गांव नारपोरा त्राल में आतंकी के समर्थन में स्थानीय लोगों ने सड़कें जाम कर दी हैं. सुरक्षा बलों पर दो जगहों से पथराव भी किये गए हैं. सेना को कार्रवाई से रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसके चलते सुरक्षा बलों को ऑपरेशन को आगे बढाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि स्थानीय तौर पर पुरुष, महिलाएं और यहाँ तक कि बच्चे भी सड़कों को जाम करने में लगे हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा एजेंसियों को जाकिर मूसा की लंबे समय से तलाश थी. कहा जा रहा है की आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा ने ही उसकी जगह ली है. हिज्बुल मुजाहिद्दीन को छोड़कर उसने अपना अलग ग्रुप बनाया ताकि कश्मीर में खलीफ का गठन किया जा सके. सूत्र बताते हैं कि अलकायदा ने जाकिर मूसा को भारत में अपना पहला कमांडर नियुक्त किया था.