होम डिपार्टमेंट से टूंडलाका पंचायत को मिले करीब 16 करोड़ , दो साल के लिए हुई एफडी

Font Size

: गांव के लोगों की मांग पर डीसी ने दिए एफडी के आदेश

युनुस अलवी

 
पुन्हाना : उपमंडल के गांव टूंडलाका के लोगों की मांग पर उपायुक्त मनीराम शर्मा के आदेश के बाद   पंचायत की भूमि की रजिस्ट्री की एवज में मिलने वाली राशि की खंड विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एफडी करा दी गई है। जिससे गांव के लोगों ने राहत की सांस लेने के साथ ही समस्या का समाधान करने पर उपायुक्त मनीराम शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों द्वारा उनके उपर दर्ज कराए गए झूइे मामले को खारिज कराने की मांग की है। 
 
 टूंडलाका पंचायत के पंच रूबीना, जरीना,असलम, वसीम, शौकत व शाजीदा, मुस्ताक,अकबर, फकीरा, कूपला, आरीफ, सुबेदीन व झागीरा सहित गांव के लोगों  ने बताया गांव की पंचायत द्वारा गांव की भूमि में सीआरपीएफ कैंप बनाने को लेकर गृह मंत्रालय के नाम की गई रजिस्ट्री की गई थी। जिसके एवज में पंचायत के खते में करीब 16 करोडों की राशि आई थी। जिसको पंचायत प्रशासक व सरपंच सहित सचिव मुबीन आपसी मिलीभगत कर दूसरे खातों में भेजने की फिराक में थे। जिसको लेकर गांव के लोग बीडीपीओ से लेकर डीडीपीओ तक पहुंचे, लेकिन किसी ने भी उनकी एक न सुनी। जिसके बाद गांव के लोगों ने उपायुक्त मनीराम शर्मा से मुलाकात कर इस राशि को गांव के विकास में लगाने के साथ ही एफडी बनाने की मांग की। उपायुक्त ने समस्या को प्रमुखता से लेते हुए डीडीपीओ से लेकर बीडीपीओ को एफडी बनवाने के आदेश दिए। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने 15 करोड 69 लाख 87 हजार रूपये की दो वर्ष तक के लिए एफडी करा दी है। जिससे अब गांव की राशि को गांव के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page