Font Size
गुरुग्राम, 08 अगस्त। अब गुरुग्राम में मित्रता या रिश्तेदारी का वास्ता देकर ड्राईविंग टैस्ट पास किए बगैर ड्राईविंग लाईसेंस नहीं बनेगा, इसके लिए आवेदक को गाड़ी चलाकर दिखानी ही होगी क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया ड्राईविंग टैस्ट के स्थान पर रखी विशेष रेहड़ी में लगे चार सीसीटीवी कैमरों में कैद होगी।
यह नायाब तरीका गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया द्वारा शुरू किया गया है। श्री गोगिया का कहना है कि इस तरीके से ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के इच्छुक हर आवेदक को ड्राईविंग टैस्ट की प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ेगा और इस कार्य में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि अब गुरुग्राम में कोई भी व्यक्ति ड्राईविंग टैस्ट पास किए बगैर यह कहकर कि टैस्ट लेने वाला कर्मचारी मेरा रिश्तेदार अथवा मित्र है अपना ड्राईविंग लाईसेंस नहीं बनवा सकता।
श्री गोगिया ने इस नई पहल के अंतर्गत आईसक्रीम बेचने वाली रेहड़ी या रिक्शा में ऊपर की तरफ छत के नीचे चार सीसीटीवी कैमरे फिट करवाए हैं, जिनमें ड्राईविंग टैस्ट की प्रक्रिया रिकार्ड होगी। इन कैमरो को चलाने के लिए रेहड़ी अथवा रिक्शा में ही एक इंवर्टर रखा गया है। श्री गोगिया के अनुसार आवेदक जब भी ड्राईविंग लाईसेंस के लिए ड्राईविंग टैस्ट देने जाएगा, वह पहले उस विशेष रेहड़ी या रिक्शा में सीसीटीवी कैमरों के स्विच को ऑन करेगा और उसके बाद गाड़ी चलाकर टैस्ट देगा।
प्रतिदिन की यह रिकार्डिंग गुरुग्राम उतरी एसडीएम के कार्यालय में जमा रहेगी, जहां पर कोई भी अधिकारी जब चाहे इसे देख पाएगा। यह विशेष कैमरों वाली रेहड़ी गुरुग्राम के लघुसचिवालय के साथ हाईवे की तरफ ड्राईविंग टैस्ट के लिए बनाई गई टै्रक पर उपलब्ध रहेगी।