Font Size
पुन्हाना : सेवा भारती पुन्हाना की सिलाई सेंटर की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर्व को ऐतिहासिक झिर मंदिर सी आर पी एफ केंप में रह रहे फौजियों को राखी बांधकर मनाया। इस अवसर पर जहां महिलाओं ने जवानों को राखी बांधकर उन्हें अपनी बहनों व परिवार का अहसास कराया,वहीं जवानों की आखें भी नम हो गई, और उन्होंने सभी को आर्शिवाद देते हुए देश की रक्षा का वचन दिया।
सेवा भारती के जिला सचिव राजीव मंगला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सेवा भारती द्वारा देश के फौजी जवानों को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जो जवान देश की रक्षा के लिए दिन-रात अपने घर परिवार, बीबी बच्चों, भाई बहनों को छोड़कर सीमाओं पर डटे रहते हैं। उनके मनोबल को बढाने के लिए संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। सिलाई सेंटर की महिलाओं ने इसी कार्यक्रम के तहत सी आर पी एफ जवानों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और देश की रक्षा का वचन लिया।