“समर इंटर्नशीप प्रोग्राम से लॉ के विद्यार्थियों मिलती है कानून की व्यवहारिक जानकारी “

Font Size
 
गुरुग्राम, 31 जुलाई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाए गए  ‘समर इंटर्नशीप प्रोग्राम’ का आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एंव सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में समापन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कानून की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लीगल एड तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से जोडऩे का प्रयास किया गया। 
 
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश हरनाम सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम जिला में चौथी बार आयोजित किया गया है ताकि कानूनी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को कानूनी रूप से सुदृढ़ बनाया जा सके तथा उनकी  कार्यक्षमता मे बढ़ोतरी की जा सके। उन्होंने कहा कि इंटरर्नशीप प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी गई और उन्हे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों को दी जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में बताया गया।
 
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सुरूचि अतरेजा सिंह ने बताया कि इंटर्नशीप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक व्यवहारिक ज्ञान दिया गया जिनमें जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओ की जानकारी, स्थाई लोक अदालत, विशेष अदालत, स्लम एरिया व लेबर कॉलोनियों में चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान, लीगल केयर व स्पोर्ट सैंटर, मेडीटेशन व कॉऊंसलिंग सैंटर, फैमिली कोर्ट, लेबर व ट्रिब्यूनल कोर्ट, कंज्यूमर फोरम, ओल्ड एज होम, जुविनाइल जस्टिस बोर्ड, लोक अदालत, जिला कारागार भौंडसी व गांव में चलाए जाने वाले अन्य जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे।
 
 
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सुरूचि अतरेजा सिंह ने बताया कि इस इंटर्नशीप प्रोग्राम में जिला गुडग़ांव के विभिन्न लॉ कॉलेजो के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया ताकि वे कानून का व्यावहारिक ज्ञान ले सके। ये विद्यार्थी भविष्य में लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के साथ साथ उन्हें कानूनी अधिकारों के प्रति भी सचेत करेंगे ताकि लोग कानून की जानकारी के अभाव में शोषण का शिकार ना हो। 

You cannot copy content of this page