-महेन्द्रगढ़ शिक्षाविदों एवं शिक्षण संस्थानों के कारण शिक्षा का मिनी हब बना है
-मोदी का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता अभियान विकास की पहचान
महेन्द्र्रगढ़, 30 जुलाई : आर पी एस इज दा नेम आफ क्वालिटी तथा ऐसी अनेकों गैर सरकारी एवं सरकारी संस्थाओं के कारण महेन्द्रगढ़ क्षेत्र शिक्षा का मिनी हब बना है। यह ईलाका शिक्षाविदों की खान है जिसके कारण न केवल हरियाणा अपितु दूसरे राज्यों के विद्यार्थी यहां आकर अपना भविष्य उज्जवल बना रहे हैं।
उक्त विचार शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आरपीएस कालेज बलाना में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि इस शिक्षण संस्थान के नीट, पीएमटी एवं मैडिकल मेंं पास 109 छात्र-छात्राओं को पुरस्कारित करते हुए व्यक्त किए। शिक्षा मंत्री ने आरपीएस ग्रुप आफ इंस्टीच्युशन के डायरेक्टर ओपी यादव एडवोकेट से अनुरोध किया कि वे अपनी संस्थाओं में हर साल कम से कम 50 गरीब छात्राओं को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करवाएं जिसे स्वीकार कर लिया गया। शिक्षा मंत्री ने बेटियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आरपीएस कालेज को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता महेन्द्रगढ़-भिवानी के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने की।
इस अवसर पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेन्द्रगढ़ की भूमि बाबा जयरामदास, रामफलनाथ, रूपदास जैसे संत महात्माओं की तपोभूमि है तथा किसानों, जवानों एवं शिक्षाविदों, मजदूरों, व्यापारियों की खान है। उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कारित करते हुए कहा कि मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता सफलता उन्हें मिलती है जिनके हौसलों में उड़ान होती है इसलिए शिक्षक वर्ग शिक्षा को व्यवसाय न बनने दें तथा अपने कर्तव्य के अनुरूप बच्चों को शिक्षारूपी रत्न से अलंकृत करें। इसी प्रकार विद्यार्थी भी गुरू-शिष्य की पंरपरा का सम्मान करते हुए सुसंस्कारित एवं गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करें।
समारोह में आरपीएस कालेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्ही छात्रा प्रीति ने मां तू कन्या भ्रूण करवावै ना जन्म तै पहले मरवावै ना, भ्रूण तै बाहर निकल के मैं हिन्दुस्तान देखना चाहूँ सूं मार्मिक गीत सुना कर प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेूटी पढ़ाओ अभियान के प्रति दर्शकों को प्रेरित किया वहीें एक अन्य नन्ही छात्रा वैभव ने मोदी नै विकास की रेल चला दी रै, 500-1000 के नोट पै रोक लगा दी रै नामक गीत सुना कर मोदी के विकास को बढ़ावा देने एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसडीएम विक्रम आईएएस, डीईओ मुकेश लावनिया, जिला प्रमुख पति पपल यादव कूकसी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन ठाकुर डालू सिंह, नपा चेयरपर्सन रीना बंटी, पंचायत समिति चेयरपर्सन मोनिका नागर, सुधीर दिवान, सतबीर यादव नौताना, चंद्रकला खातोद, ठाकुर भागीरथ सिंह शेखावत सतनाली, आरपीएस शिक्षण संस्थान से मनीष यादव सहित स्टाफ सदस्यों के अलावा अनेकों अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।