Font Size
शहर में छापेमारी करती हुई बिजली निगम की विजलेंस टीम
यूनुस अलवी
पुन्हाना : बिजली निगम द्वारा बिजली चोरी राकने की दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है। जिससे चोरों के खिलाफ निगम पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। बिजली चोरी के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाने से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। वह्स्पतिवार को भी बिजली निगम के गुरूग्राम मंडल की 5 अलग-अलग टीमों ने शहर सहित आस-पास के गांवों में भारी छापेमारी की। जिसमें करीब 60 स्थानों पर बिजली चोरी पकडने के साथ ही करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना किया है।
बिजली निगम के एसडीओ प्रशांत कुमार व जेई सफी मोहम्मद ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली चोरों पर निगम पूरी तरह शिकंजा कस रहा है। अभियान को गति देने के लिए निगम सहित विजलेंस की टीमें लगी हुई हैं। जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर छापेमारी कर चोरी पकडने के साथ ही उनके खिलाफ जुर्माना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक माह के अंदर विभाग की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये का जुर्माना लगाकर बिजली चोरी का केस बनाया है। वह्स्पतिवार को भी 5 टीमों द्वारा पुन्हाना शहर के मालीबास, दल्लाबास, वार्ड न.7, जमालगढ़ रोड, नकनपुर सहित सिंगार, मढ़ियाकी व बिछौर में करीब 60 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी गई है। इन बिजली चोरों के खिलाफ 35 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि निगम की यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। समय-समय पर इस तरह की बडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली चोरी ना करें। जिन लोगों ने कनेक्शन नहीं लिए हैं, वे नए कनेक्शन लें। बिजली निगम गांवों में जाकर कैंप के माध्यम से भी कनेक्शन दे रहा है।
………..
विजयपाल यादव, एक्सईएन बिजली निगम ने बताया कि निगम की ओर से बिजली चोरी पर पूरी तरह से पांबदी लगाने की कोशिश की जा रही है। जगह-जगह छापेमारी कर बिजली चोरों पर केस बनाकर जुर्माना वूसला जा रहा है।