Font Size
अमरनाथ यात्रियों पर हमला और हिसान में मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट का मामला
पत्र में कहा मुसलमान से बडा देश में कोई देश भक्त नहीं
मुसलमानों ने हिंदुस्तान को अपने खून से सींचा है: मेवात विकास सभा
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात की अग्रिम सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला और हिसार में मस्जिद के इमाम पर बजरंग दल के लोगों द्वारा की गई मारपीट की कडी निंदा की है। मेवात विकास सभा की ओर से अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों की पहचान कर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिये प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी और हिसार में मस्जिद के इमाम के साथ बजरंग दल के बदमाशों द्वारा की गई मारपीट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किये जाने का पत्र लिखा है। सभा ने चेतावनी दी है यदि जल्द ही दोनो मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो मेवात विकास सभा दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
मेवात विकास सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कहा कि आपकी सरकार में पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में धार्मिक द्ववेष भावना कीं काफी वारदातें हुई ज़िस पर आपने कुछ हद तक कार्यवाही करने का प्रयास भी किया और आगे इस तरह की वारदात ना हो अपने शब्दों इस्तेमाल भी किया परंतु अमली तौर पूरे देश-प्रदेश में कहीं भी आपके शब्दों असर दिखाई नहीं दिया है।
मेवात विकास सभा ने प्रदेश के मुख्मंत्री को मुखातिब होते हुऐ लिखा है कि डींगरहेडी में डबल डबल मर्डर-डबल गैंगरेप, जुनेद की हत्या, पहले की हत्या और अब हिसार में बजरंग दल के गुंडों द्वारा मस्जिद के ईमाम को सरे आम पीटा जाना और हरियाना प्रदेश से मुसलमानों को भगाऐ जाने के भाषण देना ये दर्शाता है कि आपकी सरकार ऐसे अनासिरों पर कार्रवाई करने से बच रही है। जिसकी वजह से बदमाशों के होंसले बुलंद है। मुल्क के मुस्लमानों ने अमरनाथ य़ात्रियों पर हुऐ आतंकी हमले कीं पुरजोर मुखाल्फत ही नहीं कि बल्कि प्रदेश और मेवात के मुस्लमानों ने आतंकियों के सफाये के लिये तन-मन-धन से सरकार के साथ जान कीं बाजी लगाने की बात कही है। उन्होने कहा कि आप को भली भंति मालूम है हरियाणा और देश का मुसलमान यहां किरायेदार नहीं है बल्कि देश की आजादी और आनबान के लिये लाखों मुसलमान शहीद हुऐ हैं। उन्होने ऐसे फर्जी देश भक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।