सुरक्षा बलों ने इलाके में की घेराबंदी, मुठभेड़ जारी
श्रीनगर : मीडीया की ख़बरों के अनुसार (Jammu & Kashmir) जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए हिज्बुल के तीन आंतकियों को मार गिराया है. एक दिन पूर्व अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले के बाद इसे सेना की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. खबर है कि सेना ने पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी है और मंगलवार रात से ही इलाके की सघन तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
मीडिया की ख़बरों में बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों तरफ से रुक- रुक कर गोलाबारी हो रही है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ बडगाम के रुदवोड़ा इलाके में हो रही है . बडगाम में मागाम के पास मक्हामा रडबुग में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली और एसओजी श्रीनगर, एसओजी बडगाम और सेना की दो आरआर के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू क्र दिया जो अब तक जारी है.
मिडिया की ख़बरों में यह भी दावा किया गया है कि इस इलाके में छिपे आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू किया, लेकिन सुरक्षाबल डेट रहे. पथराव के बावजूद घेराबंदी नहीं हटाई अंततः पथराव कर रही भीड़ पर काबू पा लिया गया . आतंकियों की तरफ से ही पहली गोली चली. जवानों ने भी जवाबी फायर किया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद दिए.
सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों को मार गिराया . ऑपरेशन के दौरान अब तक सुरक्षाबलों को नुकसान होने की सूचना नहीं है. बताया गया है कि प्रशासन ने बडगाम में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.